Loading

विशाल गुप्ता/बीजपुर

बीजपुर (सोनभद्र)। क्षेत्र में नागपंचमी का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इलाके के परियोजना परिसर सहित बीजपुर, नेमना, जरहा, डोडहर, पिंडारी,सेवकामोड, बकरिहवा, इंजानी, लीलाडेवा, रजमिलान के गाँवों में महिलाओं ने सुबह सुबह गोबर से नागदेवता का प्रतीक बना कर उनको गाय के दूध से स्नान करा कर धान का लावा चढा नागदेवता की पूजा किया । प्रत्येक वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष को नागपंचमी के पर्व को मनाने की परंपरा है माना जाता है कि इस दिन नागदेवता की पूजा करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं । इस अवसर पर क्षेत्र के शिवालयों में पूजा अर्चन का दौर देर शाम तक जारी रहा। महिलाएं द्वारा घरों में पूजा अर्चना के बाद शिवालयों में पहुँच कर नागदेवता की विधिविधान से पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर मंदिरों में मेले जैसा माहौल रहा ।।