जयप्रकाश वर्मा (करमा) ककराही
सोनभद्र। बिकास खण्ड करमा बी एल ओ व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कलावती देबी शिक्षण संस्थान पगिया मे सोमवार को कराया गया जिसमें घोरावल तहसील के35बी एल ओ5पर्यवेक्षक व रावस्ट्सगंज तहसील के41बी एल ओ2पर्यवेक्षकों नें प्रतिभाग किया खण्ड बिकास अधिकारी घोरावल/करमा उमेश सिंह नें बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में हुआ प्रथम चरण11बजे से1बजे तक दूसरा चरण2बजे से4बजे तक किया गया जिसमें मतदाता पुनरीक्षण के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को बतलाया गया एडिओ पंचायत अजय सिंह ने कहा कि निषपक्षता से मतदाताओं के नाम दर्ज कर लें तथा पुष्टि होने के बाद मृतकों के नाम को काटें उन्होंने कहा कि1अक्टूबर से बी एल ओ घर घर जाकर मतदाताओं का सर्वेक्षण करेंगे।