Loading

रामप्रवेश गुप्ता-(बीजपुर)

बीजपुर (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चेतवाँ मोड़ पर शुक्रवार की सुबह एक हादसे में बोलेरो के धक्के से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुग्रीव बियार पुत्र स्व.अमरजीत बियार उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी चेतवाँ, जरहां, शुक्रवार की सुबह चेतवाँ रजमिलान लिंक रोड के समीप रोड क्रॉस कर रहा था इसी दौरान बीजपुर की तरफ से एक अनियंत्रित बोलेरो ने धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही उक्त युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर सूचना पर बीजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।