Loading

सोनभद्र कार्यालय

रॉबर्ट्सगंज। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिला कोषाध्यक्ष के आवास रॉबर्ट्सगंज के विकाश नगर में संपन्न हुआ। बैठक की शुरुआत भगवान श्री परशुराम के पूजन एवं आरती से हुआ । बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन पंडित नीरज देव पांडेय, सर्वेश पाठक उपस्थित रहे । बैठक में संगठन के सदस्यता अभियान एवं अगले महीने में प्रस्तावित ब्राह्मण सम्मान समारोह पर चर्चा हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री नीरज देव ने कहा कि देश का सबसे बड़ा युवा ब्राह्मण संगठन हे जो ब्राह्मण समाज के मान सम्मान के लिए खड़ा रहता है तथा एक आदर्शवान संस्कारवान चरित्रवान समाज की संकल्पना पूरा करने का काम कर रहा है ।बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष राजन दुबे ने सभी पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए कहा । बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला संगठन मंत्री शिवम पांडेय ने कहा के जनवरी में प्रस्तावित आगामी कार्यक्रम को भव्य रूप देने की जरूरत है । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिवेश में ब्राह्मणों के उत्पीड़न करने वाले जनप्रतिनिधि को सबक सिखाने की जरूरत है

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष राजन दुबे ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला प्रदेश मंत्री सिंधु शुक्ला ने कहा की सभी ब्राह्मण बंधुओं को संगठन से जोड़ने पर जोर करे । बैठक में लेखपाल संघ अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय, सिंधु मणि शुक्ला, देवव्रत त्रिपाठी, शैलेन्द्र पाण्डेय, संजीव शुक्ला, सुनील देव पांडेय, विकास पांडेय, मोहित शुक्ला सहित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।