Loading

अर्पित दुबे कर्मा केकराही

सोनभद्र। सचिव और प्रधान पर की कार्रवाई की मांग
खैरा ही सामुदायिक शौचालय केंद्र का निरीक्षण क्षेत्रीय जनता की शिकायत पर भाजपा नेता विपिन तिवारी के द्वारा किया गया साथ में एडीओ पंचायत उपस्थित रहे भाजपा नेता विपिन तिवारी ने डीपीआरओ से बात करके सचिव व प्रधान की शिकायत किया वह जांच करा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण बहुत ही लापरवाही के साथ किया गया है दो नंबर के बिल्डिंग मटेरियल का उपयोग किया गया है जिसके वजह से समुदायिक शौचालय केंद्र की यह हाल है उन्होंने कहा कि सचिव राहुल सिंह की लापरवाही हर जगह देखने को मिल रही है गरीब लाभार्थी के लोग जो आवास के लाभार्थी थे ऐसे लोगों का भी लिस्ट में नाम आने के बाद भी सचिव ने लिस्ट से नाम कटवा दिया है आज उनके घरों में पानी भर जा रहा है घर गिरने पर अगर किसी की मृत्यु होती है तो उसके जिम्मेदार क्या सचिव राहुल सिंह होंगे जिन्होंने लाभार्थियों को आवास की सुविधा से दूर रखा है जिनके पास एक बिस्सा जमीन तक नहीं है ऐसे 23 लोगों का नाम सेक्रेटरी महोदय कुछ लोगों की मदद से लाभार्थी लिस्ट से निकलवा दिए हैं भाजपा नेता तिवारी ने डीपीआरओ वह विकास खंड अधिकारी को फोन करके सारी चीजों की जानकारी दी इनके ऊपर जांच के उपरांत सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही भाजपा सरकार की छवि को कुछ ऐसे सरकारी कर्मचारी कर रहे हैं धूमिल।