Loading

संदीप अग्रहरी/अमित रावत-(म्योरपुर)

सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरी गांव में चोर सोलर पैनल की बैटरी चार चोरी करके ले गए। भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिला मंत्री गणेश जायसवाल के घर के बाउंड्री के अंदर लगे सोलर पैनल लगा हुआ है। चोर शनिवार की रात को बैटरी चुराकर ले गए। जब सुबह उनका ध्यान अचानक खंभे की तरफ हो गया तो उन्होंने देखा की बैटरी के तार नीचे लटके हैं। इस संबंध में भाजपा नेता ने चोरों की पता लगाने के लिए तहरीर इलाका पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंचे थाने के दरोगा मिट्ठू प्रसाद जांच में जुट गए हैं।