Loading

सोनभद कार्यालय

डाला। भाजपा डाला मंडल उपाध्यक्ष ने पार्टी का दामन छोडकर रविवार को कोन मे सेक्टर बूथ की बैठक के दौरान पूर्व विधायक /राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अविनाश कुशवाहा की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी का दामन छोडने के बाद मदन प्रसाद अग्रहरी ने बताया कि मै 13 सालों से लगातार पार्टी मे सेवारत रहा परन्तु पार्टी में भाजपा कार्यकर्ताओं की कोई कहीं सुनवाई नही होती, मेरी पत्नी का शौचालय कोटा ग्राम पंचायत की सूची मे है जिसका पैसा भी निकाल लिया गया मुझे दिया भी नही गया, जिसकी शिकायत क्रमवार निचले स्तर से पार्टी के जिले स्तर के सभी शीर्ष नेतृत्व को दी परन्तु किसी ने हमारी अवाज को नही सूनी, भाजपा की सरकार यूपी और केन्द्र में दोनो जगह मौजूद है,उसके बाबजूद कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करना भविष्य में मंहगा पड़ेगा।