Loading

सोनभद्र कार्यालय


1- स्वतंत्र संग्राम सेनानी परिवार के लोगों का सम्मान कर किया उनको याद
2-स्वतंत्र भारत का सपना देखने वालों का देश हमेसा रहेगा ऋणी
3-परासी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के लोगो का माल्यार्पण कर किया उनका सम्मान
4- आजादी मेरा अभिमान के तहत ‘जरा याद करो कुर्बानी ‘ युवा कांग्रेस कर रहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान

आज दिनांक 11-08-2020 को भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र ने जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में चल रहे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0श्रीनिवासन पी0वी0 वेंकेटेशन जी व राष्ट्रीय नेतृत्व विनीत कंबोज , तनु यादव ,मिलिंद गौतम ,पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडे जी द्वारा चल रहे 12 दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन ‘आजादी मेरा अभिमान ‘के तहत(जरा जरा याद करो कुर्बानी) में घोरावल विधानसभा के परासी में जाकर वहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान देते हुए मास्क/ गमछा पहनकर ,स्वतंत्र संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले /आजादी की लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले स्वर्गीय श्रीकांत शर्मा के पुत्र- माननीय चंद्रकांत शर्मा जी व स्वर्गीय श्रीकांत शर्मा जी के पौत्र -श्रवण कुमार द्विवेदी जी का माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया ।स्वर्गीय श्रीकांत शर्मा के पुत्र चंद्रकांत शर्मा जी ने कहा कि आजादी के समय तमाम लोगों ने लड़ाइयां लड़ी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले तमाम लोग जो सोनभद्र ही नहीं पूरे देश के अंदर थे उनके परिवार के लोग हर जगह है उन्होंने कहा कि पूरे जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के लोग आज भी हैं और परासी से ही 10 लोग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे, स्वतंत्रता की लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस ,चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारी लोगों ने भी योगदान दिया है, और आजाद भारत का सपना सब लोगों ने मिलकर देखा ,युवा कांग्रेस के साथियों को अपना आशीर्वचन देते हुए उन्होंने अपनी यह बात कही । स्वर्गीय श्री कांत शर्मा (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) के पौत्र- श्रवण कुमार द्विवेदी ने कहा कि जो भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे उन्होंने आजाद भारत का एक सपना देखा था और जिस की लड़ाई वह लड़े ,हम लोग आज उनके परिवार से हैं हमें गर्व महसूस होता है की आजादी की लड़ाई में हमारे परिवार के लोगों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है । अंत में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे(आशु) ने सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए आज के दिन को ऐतिहासिक कहते हुये उन लोगों को अपना महत्वपूर्ण समय देने के लिए और इन सब सारी बातों को बताने के लिए धन्यवाद किया । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में विधानसभा घोरावल महासचिव प्रदीप चौबे, राबर्ट्सगंज ब्लॉक अध्यक्ष अंशु मद्धेशिया, सुभाष यादव, अनुज द्विवेदी, सृतांशु गुप्ता, शुभम द्विवेदी रहे