Loading

विक्की यादव/रेणुकूट

रेणुकूट। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से चलकर जनपद सोनभद्र में पधारे पूर्व न्यायधीश राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान उत्तर प्रदेश पूर्व श्रीमान् भगवान सिंह गुरुजी , राज्य प्रभारी उत्तर प्रदेश पूर्व पतंजलि योग समिति दुर्गेश गुरु, मंडल के (विंध्याचल मंडल) के मुखिया धीरज जी, जिला के मुखिया भारत स्वाभिमान प्रभारी वीरेंद्र जी, पतंजलि जिला प्रभारी रवि प्रकाश, जिले की महिला मुखिया प्रभारी श्रीमती उषा कोमलन, जिले के मुख्य संरक्षक (बाबू जी) साधू सिंह, पुर्णकालिक
वरिष्ठ वरिष्ठ योग शिक्षक राज नारायण योगी, जिला महामंत्री पतंजलि योग समिति विनोद कुमार शर्मा, जिला संगठन मंत्री पतंजलि योग समिति योगेंद्र प्रताप सिंह, तहसील प्रभारी दुद्धि राम नारायण गुप्ता, नगर प्रभारी रेणुकूट पतंजलि सीताराम, नगर प्रभारी युवा भारत राम नारायण, नगर प्रभारी किसान सेवा समिति बलिराम, पतंजलि नगर संरक्षक रमाशंकर, महिला तहसील प्रभारी बहन चेतना,

पतंजलि नगर महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह, तहसील महिला महामंत्री नीलम जी, तहसील महिला कोषाध्यक्ष नीतू जी, तहसील संगठन मंत्री श्रीमती सावित्री, नगर महामंत्री युवा भारत अनिल भाई, वरिष्ठ योग शिक्षक महेंद्र नाथ आर्य, वरिष्ठ योग शिक्षक भाई धर्म पाल सिंह, मनोज सिंह, वरिष्ठ योग शिक्षक सत्येंद्र नाथ,पी एन त्रिपाठी संतोष सिंहजी, दिनेश भाई जी, आर.आर. शुक्ला, सुरेंद्र जी, श्री महन्त सिंह जी, श्री जे .पी. भारद्वाज जी ,नगर महामंत्री युवा भारत अनिल कुमार जी, नगर संरक्षक किसान सेवा समिति भाई श्री शशि भूषण ठाकुर जी, योग शिक्षक भाई श्री गुलाब जी , भाई विजय जी, मिश्रा जी, योग शिक्षिका श्रीमती सरोज बहनजी, श्रीमती बबिता बहन जी,श्रीमती अनीता बहन जी ,रानी सिंह जी, श्रीमती मंजू बहनजी ,आदि लोगों ने काफी संख्या मे भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत स्वाभिमान एप्स डाउनलोड करना व अपडेट करना, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को महाउत्सव के रूप में मनाना।

बंद कक्षाओं को चालू करना , सहयोग शिक्षक शिविर लगाना आदि।अन्त में बाबूजी श्री साधु सिंह के द्वारा सभी को आशीर्वाद दिया गया।त्पश्चात जिला महामंत्री विनोद कुमार शर्मा द्वारा शांति पाठ करा कर कार्यक्रम का द्वारा समापन किया गया ।