Loading

सोनभद्र कार्यालय

रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। रविवार को प्रकृति विधान फाउंडेशन के अध्यक्ष राज कुमार केसरी के नेतृत्व में नगर स्थित आरटीएस क्लब के पास श्रमिक चौराहे पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर श्रमिकों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष राज कुमार केसरी ने अपने कविता के माध्यम से मतदाताओं से कहां कि अगर भारत का प्रत्येक व्यक्ति पूर्ण मतदान करें व करवाने का हिस्सा हो जाए तो, संपूर्ण मतदान प्रतिशत प्रत्येक चुनाव का हिस्सा हो जाए।
और श्रमिकों को सिर्फ काम चाहिए, वो चाहे जहां रहे उन्हें आराम चाहिए। श्रमिकों के जीवन का आधार ही काम है, श्रमिक क्या हर किसी का जीवन काम के बिना निराधार है। उन्होंने श्रमिकों से अपील किया कि वह शत-प्रतिशत मतदान करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं श्रमिकों को एक पौधा उपहार स्वरूप दिया गया। इस दौरान फाउंडेशन के सचिव आशीष पाल कोषाध्यक्ष अजीत सिंह, संचार निदेशक विष्णु सेठ, वरिष्ठ सदस्य चंचल थरड, शमशाद अहमद, नातिक अहमद, ध्रुवकांत द्विवेदी सहित आदि लोग मौजूद रहे।