Loading

सोनभद्र कार्यालय

म्योरपुर। वन प्रभाग रेनुकूट के म्योरपुर रेंज स्थित मनबसा जंगल मे फर्जी खतौनी लगाकर मनरेगा का काम कराये जाने के मामले में ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल पर डाल कर प्रकरण की जांच कराने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ गुण दोष के आधार पर मनरेगा धन के दुरुपयोग की उनके बेतन से रिकवरी करने की माँग की है। जीत लाल, गोविंन्द, राहुल, अनिल,सूर्यप्रकाश, अखिलेश, सुदामा ,आलोक, विजय कुमार, खखनू, सुरेश मनोज,शिवशंकर संजय, आदि ने आरोप लगाया है कि मनबसा रखात जंगल की जमीन को काश्तकारी बता कर उस पर मनरेगा से काम कराया गया। बाद में वन विभाग ने उस पर रोक लगा दिया लेकिन फर्जी कार्य कराने और सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालो पर कोई कार्यवाही नही हुई। एस डी ओ कुंजमोहन वर्मा का कहना है कि हमने वन भूमि पर हो रहे कार्य पर रोक लगा दी। अब मनरेगा के धन का दुरुपयोग ब्लॉक के लोग समझे और कार्यवाही करें।