ईश्वर जायसवाल (संवाददाता) डाला
डाला। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि ओबरा विधानसभा के बाडी़ स्थित भाजपा कार्यालय व डाला मंडल के प्रत्येक बूथों पर मंगलवार को मनाई गई। ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़ समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की।
कार्यालय में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में विधायक श्री गोड़ ने कहा कि आजादी के बाद देश की एकता एवं अखंडता के लिए बलिदान देने वाले योद्धा डॉ. मुखर्जी का इसी दिन निधन हुआ था। उन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा देने का कार्य किया था। मुखर्जी के लिए सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि था इसीलिए उन्होंने सत्ता का त्याग कर देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। वही दुसरी तरफ डाला मंडल के प्रत्येक बूथों पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई साथ ही पार्टी के कार्यकाल के कार्यों की चर्चा की गई ।इस दौरान मंडल महामंत्री राहुल भारती,सेक्टर संयोजक टाटा चौधरी, बूथ अध्यक्ष संजय सिंह मौजूद रहे।