सोनभद्र कार्यालय/7007307485
– महिलाओं के साथ आए दिन हो रहे उत्पीड़न को लेकर हुई बैठक
– मानवाधिकार सुरक्षा एवं सरक्षण ऑर्गनाइजेशन बैनर तले महिला संरक्षण टीम की आवश्यक बैठक संपन्न
रेणुकूट। मानवाधिकार सुरक्षा एवं सरक्षण ऑर्गनाइजेशन महिला सुरक्षा संरक्षण सोनभद्र टीम द्वारा एक आवश्यक बैठक रखी गई। इस बैठक में महिलाओं के साथ गैंगरेप अपहरण व घरेलू हिंसा जैसी समाज में तेजी से फैल रही बुराइयों को दूर करने के लिए विचार विमर्स किया गया और जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में महिला सुरक्षा सरक्षण टीम की जिला उपाध्यक्ष संध्या रानी, जिला महामंत्री प्रियंका मौर्या, जिला सचिव वंदना कुशवाहा, मानवाधिकार महिला टीम के सदस्य गीता देवी, पुजा सिंह, शालिनी गुप्ता, दीपा देवी, राधिका देवी, मंजू सिंह, ममता कुमारी, गायत्री कुमारी, गीता तिवारी, शांति मौर्या, एवं मानवाधिकार सोनभद्र टीम के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार साह, जिला महामंत्री आसिफ अहमद, विधानसभा सदस्य अधिवक्ता-सत्यम शुक्ला एवं शिवम शुक्ला उपस्थित रहे।