Loading

सोनभद्र कार्यालय

मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन

दुद्धी| क्षेत्र पंचायत (बी.डी.सी) स्वाभिमान संघ के नेतृत्व में ब्लाक सभागार में एक बैठक ब्लाक अध्यक्ष प्रेम चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें वक्ताओं ने अपनी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।चर्चा के दौरान कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा एक हैंडपंप बनाने की भी शक्ति मौजूद नहीं है इस प्रकार हम समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों का गांव में स्वाभिमान भी बचा पाना मुश्किल हो रहा है हमें भी प्रधानों की तरह मानदेय व अन्य जनप्रतिनिधियों की भांति मानदेय व विकास निधि की सख्त जरूरत है हमें सभी प्रकार के अधिकार से वंचित किया जा रहा है इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि गांव समाज में हम सभी क्षेत्र पंचायतों की इज्जत को बचाते हुए हमें भी मानदेय व विकास निधि तथा अधिकार मिले जिसमें प्रमुख 8 मांगो की मांग की|
जिसमे 5000 से 10000 मानदेय अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि की भांति दिया जाना आवश्यक है। 10 लाख से 20 लाख रुपए विकास निधि हेतु प्रतिवर्ष दिया जाना आवश्यक है। न्याय पंचायत भवन में भी एक कार्यालय जनता की समस्या( संवाद) के लिए दिया जाना आवश्यक है ।
1500/से 2000/तक ब्लॉक आने-जाने एवं मीटिंग हेतु भत्ता दिया जाना आवश्यक है ।
क्षेत्र पंचायत सदस्य / जनप्रतिनिधि व सेवा भाव में लगे होने के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर 10 लाख का जीवन बीमा दिया जाना आवश्यक है। स्वयं व परिवार की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस में प्राथमिकता दिया जाना आवश्यक है क्षेत्र योजना का निर्माण योजना समिति के अनुरूप किया जाए व बी.डी.सी. की को स्थान दिया जाए|
पेंशन की भी व्यवस्था होनी चाहिए। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि इस बार समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा M.L.C. चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा तथा बी डी. सी. के पद को समाप्त किया जाए नहीं तो समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य एक साथ मिलकर इस्तीफा दे देंगे। बैठक के अंत में क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो को मुख्यमंत्री नाम ज्ञापन सौंपा।विधायक ने आश्वत किया कि आपकी मांगो को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर महेंद्र यादव, मिताराम,दीनानाथ, बबलू कुमार, विनोद पासवान, रामआधार, उदय जायसवाल ,राकेश शर्मा सहित ब्लाक क्षेत्र के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे|