Loading

सोनभद्र/पन्नूगंज (प्रमोद गुप्ता)। पन्नूगंज थाना की पीआरवी नं0-4217 को रौशन पुत्र श्याम बिहारी निवासी पड़हवा थाना चकरघट्टा जनपद-चन्दौली उम्र-02 वर्ष लगभग गुरौटी मोड़ पर खोया हुआ मिला, जिससे उसके माता-पिता का नाम व पता पूछने पर नहीं बता पा रहा था। पीआरवी नं0-4217 पर नियुक्त आरक्षी बृजेश गोड़ व एचजी बलराम श्रीवास्तव द्वारा तत्परतापूर्वक रामगढ़ कस्बे में भ्रमण करते हुये माइक की सहायता से एलाउन्स कर रौशन उपरोक्त के माता-पिता को खोजकर उनको सुपुर्द कर दिया गया, जो रक्षाबधंन त्यौहार के मद्देनजर बाजार में खरिदारी करने आये थे।