Loading

सोनभद्र कार्यालय


सोनभद्र। माध्यमिक विद्यालय ग्राम डूमर में रविवार को एक दिवसीय बाल मेला उत्सब का आयोजन डवलेपमेंट ऑल्टरनेटिव्स संस्था ने एल आई सी हाउसिंग फायनेंस लिमिटेड के सहयोग से ग्राम डूमर ब्लॉक कोन जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश में आयोजित किया गया । जिसमें ग्राम के कक्षा 1 से 8 तक के 152 बच्चों ने भाग लिया और पर्यावरण विषय पर एक चित्रकला,निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया । श्रीमती बच्चा देवी ग्राम प्रधान , प्रतीक गोयल , समूह सखी प्रिया देवी के द्वारा प्रथम,द्वित्तीय,तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरुस्कार दिया गया और शेष बच्चों को कॉपी पेन और प्रमाण पत्र दिया गया । दिल्ली से आये प्रतीक गोयल ने सभी ग्राम वासियो को LIC HFL ह्रदय परियोजना के बारे में जानकारी दी और SMC शिक्षा प्रबंधन समिति को जागरूक होना चाहिए यह समिति स्कूल के शिक्षा व्यवस्था देखती है एवं झाँसी से आये नीरज गौतम जी ने ह्रदय परियोजना के बारे में सभी को गतिविधि वार जानकारी और इस योजना से जुड़ने के लिये लोगो को बताया कि हम लोग आपके शिक्षा,स्वास्थ्य,आजीविका,जल,जंगल,जमीन पर कार्य करेंगे। अविन्दर तिवारी ने लोगो वाड़ी मॉडल के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई । तय रविनन्दन सिंह एवं प्रज्ज्वल द्विवेदी ने इस बाल मेला उत्सब कार्यक्रम में आये हुये बच्चों के माता पिता के साथ ग्राम प्रधान एवं सम्मानीय व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।