– रेणुकूट की समाज सेवी संस्था मानवता की थाली ने कराया गरीब परिवार के बेटी का कन्यादान
– रेणुकूट की विभिन्न संस्थाओं ने लाई बिटिया के चेहरे पर खुशहाली
रेणुकूट/सोनभद्र। जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो। आज तक यह गाना सिर्फ फिल्मों की दुनिया में देखा गया। पर कभी वही चीज हकीकत में भी बदल जाता है। आज के दौर मैं अगर कोई दूसरों के लिए कार्य करे तो यह बहूत बडी बात हो जाती है। आईये आप सभी को ऐसी ही एक हकीकत से रूबरू कराते है। जनपद सोनभद्र के रेणुकूट नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 की रहने वाले सागर सोनी की आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण उनकी बेटी के विवाह में कुछ अड़चनें आ रही थी यह बात मानवता की थाली के संस्था तक जब पहुंची तो मानवता की थाली के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने लड़की के पिता और बड़ी बहन से संपर्क करके विवाह में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
दुल्हन की जरूरत के सामानों का लिस्ट बनाकर अपने परिचितों के पास पोस्ट कर दिए फिर क्या मानवता की थाली के सदस्यों और विश्व कायस्थ महासंघ व प्रयास फाउंडेशन संस्था ने भी सहयोग के लिए अपना सहयोग रूपी कदम आगे बढ़ाया और जल्द ही मानवता की थाली द्वारा सभी सामानों का इंतजाम करके बीते मंगलवार को जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह में सामानों को संस्था के सदस्यों के तरफ से आशीर्वाद स्वरुप भेंट किया गया। इस शादी में वर पक्ष द्वारा कन्या पक्ष से किसी प्रकार की मांग नहीं किया गया था तो यह कहना गलत नहीं होगा कि यह शादी बिना दहेज लिए या दहेज मुक्त शादी था इस जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह के लिए सामानों की जिम्मेदारी को पाकर संस्था के सभी सदस्य काफी खुशी महसूस कर रहे थे वहीं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव का कहना था कि हमारी संस्था की शुरुआत रेलवे स्टेशन पर भीख मांग रहे छोटे छोटे बच्चों को समोसा खिलाने से हुआ था और आज पिछले डेढ़ सालों में रेणुकूट के जरूरतमंद बेसहारा और असहायो को निरंतर ही निशुल्क में भोजन कराने का कार्य करते आ रहे हैं इसी कड़ी में हमारी संस्था द्वारा हाल ही में गरीब बेटी के विवाह में सहयोग करने का सौभाग्य मिला था और एक बार पुनः एक जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह में हम लोगों को सहयोग करने का यह शुभ अवसर मिला है जिसके लिए भगवान परमपिता परमेश्वर का हम सभी शुक्रगुजार हैं।
इस विवाह के शुभ अवसर पर मानवता की थाली के सदस्य कन्हैया लाल यादव, राहुल कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, जेपीकुशवाहा और विश्व कायस्थ महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, प्रयास फाउंडेशन संस्था के दिलीप दुबे, दीपेश जयसवाल और एन एन दुबे जी आदि लोग मौजूद रहे।