Loading

रिंकू त्रिपाठी (कोन) संवाददाता

कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन बाजार में स्थित 40 वर्षीय महिला अपने बच्चे के साथ अचानक घर से लापता होने से पुरा परिवार में गम का माहौल है। जानकारी के अनुसार उषा देवी पुत्री तेजन राम भारती की शादी कानपुर मे हुई थी तथा अपने माता- पिता के यहाँ लाकडाऊन से पहले ही आयीं थीं। अचानक अपने पिता के यहाँ से 19 सितम्बर को दिन में 10 बजे अपने आठ माह के बच्चे को लेकर पश्चिम दिशा ( तेलगुडवा) की ओर निकल गयीं अब तक कोई पता नहीं चला। सारे रिश्तेदारों के यहाँ पता करने पर जब ऊषा देवी का पता नहीं चला तब पिता ने कोन थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पिता के कथनानुसार ऊषा देवी पहले से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त थी तथा पहले से ही रांची से इलाज चल रहा था बीच में लाकडाऊन के कारण दवा छूट गया जिसके चलते उसका दिमाग स्थिर नहीं रहा और अपने बच्चे के साथ गुम हो गई।