(सोनभद्र कार्यालय)
अनपरा। आज दिनांक 11-05-2020 को भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने चल रहे उनके कार्यक्रम “मास्क पहनो इंडिया” के तहत लॉक डाउन के 48 में दिन मास्क वितरण करने का काम किया रॉबर्ट्सगंज नगर में रेलवे क्रॉसिंग के आगे प्लांटेशन में मास्क वितरित कर लोगों को जागरूक करने का काम किया । लोगों से निवेदन किया कि सोशल डिस्टेंस के साथ ही साथ स्वच्छता ,रखरखाव एवं मास्क पहनना अति आवश्यक है अगर मास्क पहनेंगे तो जल्दी संक्रमित नहीं होंगे और अगर संक्रमित नहीं होंगे तो कोरोना महामारी जो आज पूरे देश में पाँव पसारे बैठी है उससे हम मुक्त रहेंगे । आशु दुबे ने कहा कि जहां पूरा देश इस महामारी से परेशान है वही आम-जनमानस सोनभद्र का बधाई के पात्र है जिसने शासन की मंशा के अनुरूप लॉक डाउन में काम करते हुए इस जनपद को अभी तक ग्रीन जोन बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । हमारे जनपद के डॉक्टर, मीडिया कर्मी,पुलिस प्रशासन के लोग, स्वास्थ्य कर्मी यह सारे लोगों ने आपसी सामंजस इतना अच्छा बना कर रखा है कि अभी तक हमारे जनपद में सोनभद्र का कोई भी व्यक्ति कोरोना नहीं मिला ।एक व्यक्ति जो पॉजिटिव मिला वह बाहर ट्रेन से आया था जो बहराइच का रहने वाला था उसे भी कल ही मंडल मिर्जापुर में भेज दिया गया । हमें आगे भी इसी प्रकार से आपसी सामंजस्य बनाते हुए इस जनपद को ग्रीन जोन में रखना है और एक अच्छा उदाहरण लोगों के बीच में प्रस्तुत करना है की हमारा जनपद संक्रमित नहीं है । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राम, जिला सचिव दीपक कोहली, विधानसभा घोरावल अध्यक्ष सूरज वर्मा, ब्लॉक रॉबर्ट्सगंज महासचिव मनीष कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।