सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
सोनभद्र। सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अनवरत आंदोलन चला रहे अटेवा सोनभद्र ने अंतर्राष्ट्रीय सफाई दिवस के मौके पर अटेवा की ओर से ग्रामीणों को हैंड सैनिटाइजर और मास्क वितरित किया गया। अटेवा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह ने बेलदहाँ ग्राम में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्थल पर ग्रामीणों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया व उनको हैंड सैनिटाइजर और मास्क वितरित किया। उन्होंने कहा की बेहतर स्वास्थ्य के लिए सफाई जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। बार-बार हाथ धोएं, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें और मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करें। कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर अटेवा का आंदोलन निरंतर चलता रहेगा।
अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष चोपन बी एन सिंह ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान ग्राम प्रधान रामपति, विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष तिलकधारी, शिक्षक रामशंकर देव पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, सूर्यभान आदि मौजूद रहे।