Loading

(सोनभद्र कार्यालय)


रेणुकूट(सोनभद्र)। स्थानिय 12 जून को क्षेत्रीय वन अधिकारी पिपरी वी.के.पांडेय ने चेकिंग के दौरान मुर्धवा में हरि कांत शर्मा द्वारा अवैध रूप से संचालित मिनी आरा मशीन को किया सीज। उक्त आरा मशीन संचालन से संबंधित लाइसेंस एवं लकड़ी के भंडारण से संबंधित कोई भी लाइसेंस एवं स्टॉक रजिस्टर मौके पर नहीं पाया गया मौके पर जांच के दौरान लकड़ी चिरान से संबंधित बुरादा एवं चिरान अवैध लकड़ी पाई गई श्री पांडे ने बताया कि इनके द्वारा उक्त अधिनियम का उल्लंघन किया गया है जिसके कारण वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरा मशीन को 1927 की धारा 5/26 43,45,51 एवम आरा मशीन नियमावली 77 व 78 धारा के तहत सीज करने की प्रक्रिया की गई।