Loading

राजाराम/ म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र में कोविड-19चलते अबकी बारमुहर्रम के त्यौहार पर जुलूस निकालने के लिए थाना प्रभारी अजय कुमार द्वारा ऊपर शासन अनुसार रोक लगा दी गई इस बार यह त्यौहार ऐसा होगा जहां न ताजिया होगी और नहीं जुलूस निकलने की इजाजत रहेगा थाना अध्यक्ष अजय सिंह ने कस्बे में स्थित मस्जिद पर मुस्लिम धर्म के लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक कर कहा कि त्यौहार हर्षोल्लास भाई चारे के साथ मनाएं आगे अपील किया कि ना ताजिया बनाएं नहीं रखें और जुलूस पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी इसके अलावा किरवानी, खैराही, में भी बैठक किया गया इस दौरान सरफुद्दीन, मुस्तफा ,नजीर हुसैन, अतहर हुसैन, आफताब, अरमान खान, कुरेशी हकीक सहित कई लोग मौजूद रहे।