Loading

सोनभद्र कार्यालय

– सोनभद्र जिले में शासन प्रशासन का किसी को डर नहीं

रॉबर्ट्सगंज ,कोतवाली क्षेत्र के चुर्क के पास रौफ गांव में बिजली को लेकर शनिवार की रात लगभग 12 से 1 बजे को बम सिंह,रामभवन यादव,और अज्ञात ब्यक्ति जो तीन लोग अपनी बन्दूक और पिस्टल से रोड पर दौड़ा दौड़ा कर मारा गोली, गोली लगने से दो लोग गम्भीर रुप से अनिल सिंह और प्रमोद सिंह घायल हो गये और कार वेगनार गाड़ी भी छती ग्रस्त हो गया प्रमोद सिंह को गोली लगने की खबर मिलते ही उनके परिवार के लोग वाराणसी मे ले कार भागे और प्राईवेट हॉस्पिटल मे भर्ती करा कार के इलाज करा रहे हैं जिसमे प्रमोद सिंह को लगभग कम से कम सैकड़ो छर्रे लगने से प्रमोद सिह की हालत नाजुक बताई जा रही है।