Loading

सोनभद्र (प्रमोद गुप्ता)। रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में इलाहाबाद बैंक में तीन चार घंटा लाईन लगाने के बाद भी बैंक के खाता धारक परेशान हो रहे हैं बताया जा रहा है कि नगवां ब्लाक के रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में बैंक है। उसके मैनेजर के द्वारा खाता धारकों को रोजाना परेशान किया जा रहा है चाहे अपना जमा किया हुआ रुपये निकालने हो या खाता जांच करानी हो हम सब को तीन चार घंटा के बाद भी बैंक के मनेजर के द्वारा इधर उधर टरका दिया जा रहा है वही दलालो के माध्यम से लेन देन का कुछ कुछ लोगों को अंदर ले जाकर कार्य किया जा रहा है।पता नहीं कौन सा नियम लागू हुआ है कि लोगों का खाता बन्द कर दिया जा रहा है।जिसे खुलवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है।लोग दो दो तीन तीन महिनें से फार्म जमा किए हैं लेकिन खाता चालू नहीं हो रहा है।कुछ दलाल तीन से पांच सौ रुपए लेकर चालू करा रहे हैं।ऐसे में वैनी क्षेत्र के ग्रामीण उपभोक्ता जिलाधिकारी महोदय से मांग किया है की वैनी इलाहाबाद बैंक के जांच कर बैंक के मनेजर के उपर कार्यवाही करने की मांग की है।सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी नहीं कराया जा रहा है।एकदम से धक्का मुक्की करते हुए लोग नजर आ रहे हैं।