म्योरपुर/ राजाराम
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रासपहरी जूनियर हाई स्कूल प्रांगण एवं रामलीला मंचन प्रांगण पहाड़ी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मंचन का कार्यक्रम कराया जा रहा है जिसमें रामलीला समिति के अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल प्रजापति ने फीता काटकर शुभारंभ किया वहीं उन्होंने बताया कि सभी दर्शकों से मेरा अनुरोध है कि जिस तरह से हर वर्ष शांतिपूर्वक रामलीला का मंचन किया जाता है। इस वर्ष भी रामलीला मंचन का कार्यक्रम हो रहा है। सभी दर्शक बंधुयों मेरा कहना है कि शांतिपूर्वक रामलीला देखें और किसी प्रकार का शराब पीकर अनबन व गलत शब्दों का प्रयोग ना करें यही हमारी आप लोगों से आग्रह है सभी लोग भाईचारा समझ कर अपना अपना कर्तव्य निभाएं जिससे रामलीला समिति के लोगों व दर्शन बंन्धुयों को किसी प्रकार का एक दूसरे को कोई कष्ट ना हो सभी दर्शन बंधु लोग शांतिपूर्वक रामलीला मंचन देखें। वही रामलीला समिति के लोग व पात्रगण तथा दर्शन बंधु मौजूद रहे।