6 total views , 1 views today
म्योरपुर/ राजाराम
सोनभद्र म्योरपुर रेंज क्षेत्र अंतर्गत इस समय जंगलों में आग लगने का आम बात हो गया है जबकि कितने भी पेड़ पौधे जलकर खाक हो जा रहे हैं। जिसे वन विभाग आग पर काबू पाने के लिए नाकाम है न हीं क्षेत्र में आग पर काबू पाया जा रहा है जबकि तीन दिन पहले से ही आग लग रहा है जिस पर वन विभाग चुप्पी साधा हुआ है। वही देखा जाए तो सरकार द्वारा पेड़ पौधे लगाने के लिए करोड़ों रुपए का बजट आता है। जिससे सरकार बजट तो दे देती है लेकिन वन विभाग उसका सही ढंग से उपयोग नहीं कर पता है जैसे क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाने के लिए कुछ पौधे तैयार ही हुए की आग लग जाती है जिससे उसमें भी पेड़ पौधे नुकसान होते हैं तथा कुछ जानवरों द्वारा छोटे में ही पेड़ पौधे खत्म हो जाता है जिससे सरकार की बजट पर ध्यान देने योग्य है अगर वस्ते में सही ढंग से वन विभाग देख रेख करें तो वन काफी विकसित का रूप ले लेगा लेकिन वन विभाग की घोर लापरवाही हो जाती है जिस पर विशेष व पूर्ण रूप से ध्यान न देकर चुप्पी साधे रहते हैं जहां पर पेड़ों का विकास होते-होते भी जड़ से खत्म हो जाता है। जहां विकास होना चाहिए वहां विनाश हो जाता है।इसी तरह से 2 दिन पहले हवाई अड्डा परिसर में आग लगी जिसे क्षेत्र के लोग एवं शासन प्रशासन के मशक्कत से आज पर काबू पायलिया गया। इसी तरह से हर जगह वन विभाग अगर विशेष रूप से ध्यान दे दे तो पेड़ों वह पौधों का विकास होना निश्चित हो जाएगा। क्षेत्र में जंगलों में आग लगने से क्षेत्र के लोग काफी नाराजगी जाता रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकार को कोई ठोस कदम उठाए जिससे आग पर काबू पाया जा सके।
