राजाराम/म्योरपुर
म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 लोगों का किया गया चालान वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दशरथ सिंह पुत्र मरदन उम्र 55 वर्ष, ओम नारायण पुत्र दशरथ सिंह उम्र 38 वर्ष, रामफल पुत्र बीरबल उम्र 50 वर्ष, अयोध्या प्रसाद पुत्र बीरबल उम्र 57 वर्ष निवासीगण सभी ग्राम रासपहरी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र । वही धर्मजीत पुत्र दूधनाथ उम्र 50 वर्ष और रामधनी पुत्र मुनदेव उम्र 48 वर्ष निवासीगण ग्राम डड़िहरा थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र को धारा 170, 126, 135, बी एन एस एस में चालान कर माननीय न्यायालय के लिए भेज दिया गया।