राजाराम /म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक के ग्राम परनी में बना आरो प्लांट शो पीस साबित हो रहा है बताते चलें कि शुरुआती दौर पर आरो प्लांट में शुद्ध पानी दे रहा था जिससे थोड़ी ही दिनों के बाद आरो प्लांट से शुद्ध पानी देना बंद हो गया जिससे ग्रामीण शुद्ध पानी पीने के लिए तरस रहे हैं यह सरकार की बनाई गई आरो प्लांट खोखला साबित हो रहा है एवं ग्रामीणों को शुद्ध पानी के लिए तरसना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि जबसे आरो प्लांट लगा है तब से ठीक से हम लोग शुद्ध पानी नहीं पी पा रहे हैं कुछ दिन तो ठीक चला लेकिन बीच में मशीन खराब होने से दो-तीन माह तक अधिकारियों द्वारा जांच में आए तो कहा गया कि मशीन बनने गया है मशीन बनके आएगा तो फिर लगेगा जबकि बन के आ जाने के बावजूद भी मशीन लग जाने के बाद भी अभी तक शुद्ध पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है इस संबंध में दिलीप कुमार, शेर सिंह, माता प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सोमारू राम, बंधु गोड, भोला, राम ब्रिक्ष गोड़, सत्येंद्र, छोटू राम मानसिंह गोड़, आदि ने तत्काल आरो प्लांट को ठीक से बनवाए जाने की जिला अधिकारी से मांग किए हैं।