Loading

संवाददाता-(मुकेश सोनी)

म्योरपुर। बुधवार को म्योरपुर ब्लॉक के बभनडीहा गावँ में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने उद्घाटन किया।श्री गोड़ ने कहा कि गांव में बनने वाला सामुदायिक शौचालय स्वच्छता का प्रतीक है सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को अत्यधिक सुविधाओं से परिपूर्ण करने के संकल्प के तहत गांव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करा रही है। वही समूह की महिलाओं को उसकी देखरेख के लिए नियुक्त करने के बाद गांव के साफ सफाई व स्वच्छता मिशन को गति देने का काम किया जा रहा है। बभनडीहा गांव में 6 लाख 77 हजार लागत से सामुदायिक शौचालय बनाया गया है।सामुदायिक शौचालय के उद्घाटन के बाद शौचालय की देखरेख के लिए गांव के जागृति समूह को हैंड ओवर कर कार्य का शुभारंभ कर दिया गया। इससे गांव के महिलाओं व पुरुषों को खुले में शौच करने से मुक्ति मिलेगी। ग्राम प्रधान ने भी खुले में शौच नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।
इस मौके पर एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी सुनील यादव ,ग्राम प्रधान संत कुमार, महिपत, मान बहादुर, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।