Loading

संवाददाता -मुकेश सोनी

म्योरपुर। स्थानीय ब्लाक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई।बैठक में महात्मा गांधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार योजना,राज्य वित्त,आयोग क्षेत्र पंचायत पर विकास,प्रधानमंत्री आवास योजना,पेय जल योजना,विद्युत ब्यवस्था, स्वच्छ भारत मिशन,कृषि विभाग से आ रही योजना,खाद सुरक्षा योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विद्युत विभाग से कोई अधिकारी न आने पर भड़का सदन,शिक्षा विभाग,वन विभाग,राशन कार्ड पर विस्तार से दिया जानकारी। गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले,आवास हीन परिवार,चार पहिया वाहन,ट्रेक्टर, हार्डवेयर परिवार ,अपात्रो के कार्ड क्षेत्र पंचायत सदस्य निरस्त करें।अनपरा, बभनडीहा, बीजपुर, ककरी,कोटा,लीलासी,कला,नवाटोला,परासी,पार्टी,जमशिला,रासपहरी,रहटा 85.5% लक्ष्य है 89.5 पूरा नही है आप लोग इन गांव में राशन कार्ड बढ़वाये।क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शासन से मॉन देह दिलवाने की मांग की।प्रधान संघ के अध्यक्ष ने कोटेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार ग्राम प्रधान से कोटेदार सत्यापन नही कराते, जिन कार्ड धारकों का 5 यूनिट है उन्हे 3 यूनिट या चार यूनिट ही दिया जा रहा है राशन दो यूनिट कोटेदार के जेब मे जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा ने कहा कि अगर ऐसा कोई कोटेदार कर रहा है ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य तत्काल लिख कर दे ऐसे कोटेदारों के दुकान को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि ओबरा विधायक संजीव गोड़ ने कहा कि ग्राम पंचायत का विकास सर्वपरि है हमारी सरकार ने स्वच्छ पेयजल योजना मिर्जापुर,चंदौली,सोनभद्र में 2022 तक हर घर को शुद्ध पानी मिलेगा।हमारी सरकार में 70%आवास ग्रामीणों को मिल गया है 30%लोगो को जल्द आवास मिलेगा। शौभाग्य योजना के तहत हुई है लापरवाही विधायक ने माना ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को निर्देशित किया कि आप अपने अपने टोले में जांच कर मुझे या बीडीओ को दे, त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य अथिति दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि बैठक की सूचना न देना बहुत ही खेद की बात है। लापरवाह अधिकारी के प्रति कार्यवाही हो, खाद सुरक्षा पर कहा कि यह विभाग शिकायत वाला ही है लेकिन पांच वर्ष पहले वितरण प्राणी में पहले से बेहतर सुधार हुआ देश विकास कर रहा है सरकारी ब्यवस्था गांव गांव तक पहुचे तभी गांव विकास करेगा। शिक्षा ब्यवस्था में काफी परिवर्तन हुआ पहले अध्यपक दो-दो महीना गायब रहते थे, आज उन्हें आन लाइन हाजरी उनका लग रहा है।बिजली विभाग मीटर लगा गया है, बिल आ रहा है, बिजली विभाग के कर्मचारी तत्काल प्रभाव से लाइन शुरू कराये और उन उपभोगताओं का बिल माफ कराया जाएगा, एक्स.सी.एन से वार्ता हुई है पूरा बिल माफ कराया जाएगा।
रामदुलार गोड़ ने कहा कि बहुत सारे ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सूचना नही दिया गया पिछले सत्र में कार्य पूरा हो गया लेकिन अभी भी बहुत सारे कार्य अधूरे है। कनेक्शन हो गया,तार नही लगे बिल आ रहा है।ग्राम सभा का बजट 3 लाख रुपये है और बिल आ रहा ढाई लाख रुपये,आ रहा है। बैठक में ओबरा विधायक संजीव गोड़,सहायक विकास अधिकारी रविदत्त मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी एस.पी.साहाय, जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह,रामदुलार गोड़, प्रेम चन्द्र यादव,प्रदीप कुमार,सुरेन्द्र चन्द्रवंशी, अशोक मौर्या,राम विचार गोड़ सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।