राजाराम/म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत ब्लॉक परिसर सभागार परवेक्षको को एवं बीएलओ की एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ उप जिला अधिकारी दुद्धी श्री रमेश कुमार ने कहा कि गंभीरता एवं सतर्कता के साथ पंचायत चुनाव के लिए मतदान सूची तैयार करना है निर्वाचन कार्य में स्थानीय स्तर पर तमाम तरह के दबाव दिए जाते हैं लेकिन किसी का दबाव नहीं मानना है मतदान पुनरीक्षण का कार्य काफी महत्वपूर्ण होता है इससे सभी बीएलओ अपने कार्य में ईमानदारी व गुणवत्ता के साथ करेंगे वही वीडियो प्रमोद पांडे ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं काटने के प्रपत्र के बारे में जानकारी दी कहा कि बाहर से आए किसी भी व्यक्ति का नाम जोड़ने से पहले पुरानी अस्थान के मतदाता सूची में नाम काटने का प्रमाण पत्र देना आवश्यक है किसी का भी मतदान सूची में नाम काटने से पूर्व स्वयं उसकी जांच पड़ताल करने के साथ ही उसकी प्रक्रिया शुरू करें ताकि मतदान के लिए किसी तरह की बात से बचा जा सके मतदाता सूची में 123 पीएलओ और सत्रह प्रवेशक्षको को नियुक्त किया गया है इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय एडियो पंचायत रवि दत्त मिश्र, छोटेलाल, भागवत, असी कली मुकेश जसवंत कपूरचंद, शालिगराम, रामनरेश, जगत नारायण तथा अन्य लोग मौजूद रहे ।