Loading

राजाराम /म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर में शुक्रवार को जिला अधिकारी यशराज लिंगम ने म्योरपुर हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का कार्य का जायजा लिया जहां राजस्व विभाग, वन विभाग, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे समीक्षा में जिला अधिकारी ने हवाई पट्टी पहुंचकर विस्तारीकरण के कार्य की स्थिति सहित आसपास के लोगों की भूमि अधिग्रहण भवन के मुआवजे की बात राजस्व विभाग के अधिकारियों से पूछा कि कितने लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है और कितने का प्रक्रिया में है उन्होंने जल्द भूमि अधिग्रहित समस्या निपटाने हेतु राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया वन विभाग के अधिकारियों को भूमि और स्थानांतरण प्रक्रिया समय पूर्व करने हेतु कहा गया कस्बे व हवाई पट्टी रोड के किनारे बिजली खंभे हटाते हुए अंडर ग्राउंड बिजली केबल पर संबंधितों को कार्य जल्द पूरा कर लेने का बात कही गई उन्होंने समीक्षा के दौरान हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में किसी प्रकार की कोई समस्या इसके लिए सभी संबंधितओं को आवश्यक निर्देश दिया। बता दें कि म्योरपुर हवाई पट्टी का रीजनल कनेक्ट के तहत धनववांटीत होते ही विस्तारीकरण का कार्य गत वर्ष से चल रहा है जो जिला अधिकारी द्वारा बीच-बीच में कार्य स्थिति का जायजा लिया जा रहा है इस दौरान एसडीएम सुनील यादव थानाध्यक्ष अजय सिंह प्रभारी राजेश सोनकर सहित राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।