Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

1- राज्यपाल के नाम ज्ञापन उप- जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज को देकर किया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रिहाई की मांग
2- काली पट्टी बांध व सोशल डिस्टेंस का पालन कर मनाया पुण्यतिथि
3- ‘रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम’ का उच्चारण कर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0जवाहर लाल नेहरू जी की मनाई पुण्यतिथि
4- सोनभद्र को मिनी स्विट्ज़रलैंड बनाने का सपना देखा था पंडित जी ने

सोनभद्र। आज दिनांक 27/05/2020 को भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र ने अशोक नगर , वार्ड नं0 21 में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) की अध्यक्षता में देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की काली पट्टी बांधकर 56वी जयंती मनाई । युवा कांग्रेसियों ने ‘रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम , का उच्चारण कर पंडित नेहरू जी को याद किया ।आशु दुबे ने कहा कि पंडित जी को बच्चों से बहुत प्यार था वे बच्चो के बहुत करीब रहा करते थे और जिन स्थितियों में देश था उसको आगे की तरफ विकास की तरफ बढ़ाने में पंडित जी का अभूतपूर्व योगदान था , पंडित जी को सोनभद्र से बहुत लगाव था वह सोनभद्र को ” मिनी स्विट्ज़रलैंड बनाने का सपना देख रहे थे ” और उसी के लिये रिहंद डैम/हिंडाल्को की स्थापना जनपद सोनभद्र में कराई । आदिवासियों/वनवासियों के बीच रेणुकूट जैसे जगह के स्थापना के पीछे उनकी एक सोच थी ।पुण्यतिथि मनाने के पश्चात युवा कांग्रेसी राबर्ट्सगंज सदर के उप जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष/विधायक माननीय अजय कुमार,लल्लू जी की रिहाई की मांग की ।आशु दुबे ने कहा कि 23 मई को जरूरतमंदों /श्रमिकों को घर जाने के लिए साधन मुहैया कराने का काम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव/ प्रभारी उत्तर प्रदेश माननीया प्रियंका गांधी जी ने किया था बसों से भेजने के लिए हमारे प्रदेश अध्यक्ष वहां थे लेकिन कतिपय कारणों की वजह से उनको अनुमति नहीं दी गई और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया उनकी रिहाई की मांग युवा कांग्रेस सोनभद्र ने मा0 राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश शासन से किया।

मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राम ,विधानसभा राबर्ट्सगंज अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा , सोशल मीडिया कोडिनेटर सूरज वर्मा ,ब्लॉक राबर्ट्सगंज अध्य्क्ष प्रदीप चौबे उपस्थित रहे ।