Loading

विक्की यादव/रेणुकूट


रेणुकूट। आजकल के इस जमाने में लोग अपना समय तक जल्दी नहीं देते वही रेणुकूट में रहने वाली एवं गंगा सेवा ट्रस्ट के मुख्य व्यवस्थापक एंव सचिव प्रवीण अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती बिंदु अग्रवाल ने घर के सभी कार्यों को दर किनारे कर जिंदगी और मौत से जूझ रहे आनंद कुमार मिश्रा को अपना पहला रक्तदान कर सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम की कहां जाता है मदद करने वाला सबसे बड़ा होता है। रक्तवीर वीरांगना बिंदु अग्रवाल जी की निडरता एवं साहस को देखते हुए मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन सोनभद्र टीम के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार शाह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सिंह भृगुवंशी एवं महिला सुरक्षा टीम की सदस्य गीता तिवारी जी के द्वारा बिंदु अग्रवाल जी को रक्तवीर अवार्ड सम्मान पत्र एवं मैडल देकर उनको सम्मानित किया गया। रक्तवीर वीरांगना बिंदु अग्रवाल जी ने अपने शब्दों में यह भी कहा की महिलाओं को बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सेदारी करनी चाहिए ताकि किसी भी जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सके।