Loading

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट/सोनभद्र :- उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद सोनभद्र द्वारा सोन स्काउट दल “स्वतंत्र” रेणुकूट के स्काउट मास्टर रवि सिंह पुत्र श्री महामाया प्रसाद सिंह ने मुर्धवा ग्राम में सैनिटाइजर का छिड़काव किया। सैनिटाइजर के छिड़काव से इस कोरोनावायरस में लोगों के बचाव की पूरी संभावना है कि भावना से रवि सिंह स्काउट मास्टर ने आज मुर्धवा ग्राम के गलियों में और घरों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया,जिससे सभी ग्रामवासी सुरक्षित और आनंद पूर्वक रह सके। रवि सिंह के इस कार्य से मुर्धवा ग्राम के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और लोगों ने उन्हें साधुवाद दिया। सोनभद्र के बहुत ही होनहार सक्रिय स्काउट मास्टर है जो अपने कर्तव्य का निष्ठा एवं कर्मठता पूर्वक करने का संकल्प किया एवं ऐसे स्वयंसेवी से हमेशा प्रेरणा लेनी चाहिए। रवि सिंह के इस कार्य को देखते हुए उनके मित्रों भाई बंधुओं ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में शैलेंद्र कुमार मिश्र , स्नेहा सिंह , प्रबिन्द्र कुमार उर्फ भोला मेहता , हिमांशु सिंह भी रहे।