Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोंनभद्र। जनपद के अधिवकता, साहित्यकार ,पत्रकार, समाज सेवी राकेश शरण मिश्र को शंकराचार्य परिषद की केंद्रीय प्रबंध कमेटी ने परिषद के प्रति उनकी सक्रियता और निष्ठा को देखते हुए शंकराचार्य परिषद उत्तर प्रदेश का प्रदेश समन्यवक(पूर्ण कालिक) मनोनीत किया है। इसके पूर्व श्री मिश्र परिषद में विन्धयाचल मंडल के मंडल संयोजक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। श्री मिश्र के प्रदेश समन्वयक मनोनीत होने पर सोंनभद्र जनपद में उनके शुभचिंतकों ने उन्हें अपनी अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शुभकामना देने वालो में मुख्य रूप से विजय कुमार तिवारी,मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी,आत्मा यादव,संदीप सिंह चंदेल, विनोद जालान,उमापति पांडेय,अनिल कुमार मिश्र, संजय पति तिवारी, हिमांशु मिश्र हैं।