Loading

रामप्रवेश गुप्ता/रविंद्र पाण्डेय-(बीजपुर)

बीजपुर,सोनभद्र।रविवार को रेनुकूट बीजपुर मुख्य मार्ग के डोडहर लिंक को जाने वाली सड़क पर ओभर लोड राख लदी ट्रक के खराब होने से सैकड़ो ट्रको की कतार लग गई, जिससे जहां सिंगल लेन की सड़क पर आवागमन बधित हुआ वहीं मुख्य मार्ग पर भी ट्रको की लम्बी कतार लग गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय परियोजना के मिटिहिनी ऐश डाइक से राख लोड कर वाराणसी ले जाया जा रहा है चूंकि लिंक रोड सिंगल लेन की है इसलिए अक्सर ट्रक खराब होने से आवागमन पूरी तरह बन्द हो जाता है। बताया जाता है कि ओभर लोड राख की ट्रको के लगातार संचालन से मुख्य मार्ग के पूल व सड़क की हालत बुरी तरह से जर्जर होती जा रही है व आये दिन दुर्घटनाये भी हो रही है। ओभर लोड ट्रकें मुख्य मार्ग की चढाइयों पर जब नही चढ़ पाती है तो सड़क किनारे जहाँ तहाँ राख को सड़क के किनारे गिरा कर चढ़ाई चढ़ती नजर आती है।इसका नमूना नकटू,नेमना की चढाइयों पर सड़क के किनारे राख गिरा हुआ देखा जा सकता है।
इस राख के बगल से गुजरने वाले वाहनों के प्रेशर से राख का गुब्बार उड़ता रहता है जिससे दुपहिया व सायकिल सवारों को दुर्घटना का दंश झेलना पड़ता है। इस रोड के विस्थापित ग्रामीणों ने एन टी पी सी प्रबंधन के साथ प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि यह रोड हाईवे नही है यह ग्रामीणों की सुविधा हेतु लिंक रोड है अतः जल्द से जल्द इस रोड से ओवरलोड ट्रकों का संचालन बंद करवाया जाए अन्यथा ग्रामीण रोड जाम करने पर बाध्य होंगे ।