Loading

किशन पाण्डेय सोनभद्र

सामग्रियों के डेमो का एजेन्सियों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया प्रस्तुतीकरण

सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने राबर्ट्सगंज ब्लाक परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय व बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सुविधा को बेहतर बनाने के दृष्टिगत विद्यालयों में जिला खनिज फाण्उडेशन निधि के माध्यम से आपूर्ति की जाने वाली सामग्रियों के सम्बन्धित एजेन्सियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किये गये डेमो का जायजा लिया और सम्बन्धित एजेन्सियों के प्रतिनिधियों से उसके गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी ली, इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी व सामग्री आपूर्ति की गुणवत्ता की जाॅच हेतु नामित टेक्निकल टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन एजेन्सियों के डेमो की गुणवत्ता बेहतर हो, उन एजेेंसियों के माध्यम से ही विद्यालयों में सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये।

सामग्री की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनपद के चार आश्रम पद्धति विद्यालय जिनमें छात्र-छात्राओं की संख्या में 1722 है व 9 कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय जिसमें छात्राओं की संख्या 900 है, इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा का माहौल उपलब्ध कराने और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं को बेहतर करने हेतु जिला खनिज फाउण्डेशन निधि के माध्यम से 2सिटर डेस्क, 2टीयर बंग वेड, गद्दा, ट्रैकशूट, टी-शर्ट जिला खनिज फाण्उडेशन निधि से उपलब्ध कराया जाना है। जिसके हेतु निविदा में भाग लेने वाली एजेन्सियों द्वारा सामग्रियों के डेमो का प्रस्तुतीकरण किया गया।

इसमें बेहतर गुणवत्ता वाली एजेन्सी को नामित करते हुए विद्यालयों में सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी, इससे विद्यालयों में पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, डीसी मनरेगा रमेश यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक, कोषाधिकारी आईवी सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह व टेक्निकल टीम के सदस्यगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।