Loading

आलोक सिंह-(रॉबर्ट्सगंज)

रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के छात्रसंघ अध्यक्ष कुंवर चतुर्वेदी ने छात्र हित की मांग को लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के नामित पत्र को सदर विधायक भूपेश चौबे को सौंपा। छात्रसंघ अध्यक्ष कुंवर चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां एकमात्र राजकीय कॉलेज ओबरा में स्थापित है जिसमें हजारों निम्न तबके के छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। वही महाविद्यालय में कई दशकों से बृहद क्षेत्रफल का कोई सभागार ना होने की वजह से कॉलेज के तमाम कार्यक्रमों का आयोजन कर पाना असंभव साबित होता है और सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग से वंचित होना पड़ रहा है। वहीं प्रत्येक वर्ष होने वाले वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी छात्र-छात्राओं और कॉलेज प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए लगभग एक हजार की क्षमता वाले सभागार की स्थापना छात्र हित में अभिलंब कराया जाना चाहिए। जिसकी मांग प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री से पत्राचार के माध्यम से किया गया है। सदर विधायक भूपेश चौबे ने आश्वासन दिया कि जल्द उक्त मांग की प्रतिपूर्ति के लिए प्रदेश के मंत्री से वार्ता की जाएगी।