Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राजू पनिका ने पिपरी को एक सुंदर सन्देश देने के प्रयास से पिपरी के तमाम बहनों के साथ भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन परंपरागत मनाया गया।

इस दौरान पिपरी की बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर अटूट प्रेम की डोर बांधकर मंगलकामना की तो भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का संकल्प दोहराया इस पवित्र पर्व पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव अरविंद यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष आशु खान,सूरज राय,शांतनु कुमार, रूबी यादव,शर्मीली खान,रानी,लक्ष्मी, एवं पिपरी नगर के अन्य लोग मौजूद रहे।