Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय


सोनभद्र। जनपद के विकास खंड घोरावल क्षेत्र के दुरावल खुर्द गांव स्थित इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय दुरावल-खुर्द में तैनात अध्यापक राजकुमार सिंह की तीन पुस्तकें “द आइडियल इंडियन बुक आफ रिकॉर्ड” में अपनी जगह बनाकर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है।
राजकुमार ने यह साबित कर दिया है कि यदि आप में प्रतिभा है तो सब कुछ संभव है। नव प्रज्ञा का काव्य फाउंडेशन मध्य प्रदेश के 151 सुपर संपादक मंडल जो देशभर के प्रतिष्ठित कवि व लेखकों द्वारा हिंदी साहित्य के प्रचार में एक अभूतपूर्व प्रयास किया है।

उनके उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए द आइडियल इंडियन बुक का रिकॉर्ड ने इन्हें प्रशस्ति पत्र व बधाई दी है। बता दें कि यह सम्मान उनकी पुस्तक “रिश्तो की डोर”, “अशोक चक्र हमारी शान” व “राष्ट्र निर्माण का आधार-प्राथमिक शिक्षा” के लिए दिया गया है। इन्होंने बताया कि इससे पहले भी इन्हें लेखन क्षेत्र में कई पुरस्कार मिल चुके हैं जिनमें ग्लोबल अचीवमेंट बेस्ट टीचर अवार्ड 2024, रविंद्र नाथ टैगोर जयंती सम्मान 2024, मानवीय मूल्य रत्न सम्मान 2024, पर्यावरण प्रहरी सम्मान 2024 के साथ-साथ राज्य अध्यापक पुरस्कार 2021, राज्य स्तरीय पाठ योजना पुरस्कार 2022, राज्य स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार 2019, आर.एस. चौरसिया चेयरपर्सन बचपन बचाओ आंदोलन नई दिल्ली द्वारा प्रदत सम्मान पत्र 2019, माननीय जीके पाठक डायरेक्टर पीरामल फाउंडेशन नीति आयोग भारत सरकार द्वारा प्रशंसा पत्र 2018, पूनम श्रीवास्तव संयुक्त सलाहकार नीति आयोग भारत सरकार द्वारा प्रशंसा पत्र 2019, डीएम सोनभद्र द्वारा प्रदत्त शिक्षक सम्मान 2020, एस0डी0एम0 द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट छात्र उपस्थित का पुरस्कार 2020, नीति आयोग की कार्यदायी संस्था पीरामल फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त सोन शिक्षा रत्न पुरस्कार 2018, G20 के अंतर्गत जन भागीदारी सम्मान लखनऊ 2023, स्वामी विवेकानंद शिक्षक सम्मान 2020, माननीय राज्यसभा सांसद द्वारा प्रदत उत्कृष्ट अध्यापक सम्मान 2020, माननीय एमएलए द्वारा प्रदत्त शिक्षक सम्मान 2019, माननीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2017 से 2023 तक प्रतिवर्ष, डी0आई0ओ0एस0 सोनभद्र द्वारा प्रदत्त सम्मान पत्र 2022 जैसे अनेकों राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
शिक्षक राजकुमार सिंह के इस सम्मान से विद्यालय परिवार टीम, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।