सोनभद्र कार्यालय
रावर्ट्सगंज ब्लॉक ग्राम पंचायत तरावा गांव में कोरोना केस का एक मरीज पॉजिटिव मिला पॉजिटिव मिला
१-तरावा गांव फिर से दहशत में पड़ा
२- ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि इस केस के बाद दिखे चिंतित
सोनभद्र तरावा। जनपद के राबर्टसगंज क्षेत्र के पहली बार तरावा गांव कोरोना के संकट के घेरे में आ गया। जिसे देख ग्रामीण में दहशत में आ गये। वही ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि तत्काल प्रशासन को सूचना देते हुए कहा कि कोरोना मरीज को फौरन कारंटाइंड किया जाए ताकि हमारा गांव सुरक्षित एवं सेफ रहे। रावर्टसगंज से तरावा लेखपाल, पुलिस आकर जिले के आनन-फानन में ले जाकर भर्ती करवाया गया, बता दूं कि मरीज अरविंद पांडेय पुत्र रामेश्वर पांडेय ग्राम तरावा तहसील, रावर्टसगंज जिला सोनभद्र का है। वही इस घटना के बाद ग्रामिणों की मथत से एरिया को सीज किया गया।