Loading

बृजेश पाठक/राबर्टसगंज

सोनभद्र-: राबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसी कैथी गांव में बुधवार को दोपहर 3 बजे अचानक आई आंधी-पानी में देवदत्त उपाध्याय के कच्चे घर पर लगा सेड उखड़ गए और कई टुकड़ों में बिखर गया।

इससे उनकी अपूर्णीय क्षति हुई है। इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को देकर मुआवजा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से किया है।