Loading

सोनभद्र (प्रमोद गुप्ता)। रॉबर्ट्सगंज में ट्रैफिक पुलिस पुलिया के नीचे सही ढंग से खड़ी ऑटो रिक्शा का मनमानी चालान कर रहे हैं ,जिससे ऑटो चालक परेशान हो चुके हैं, कुछ ऑटो वाले जो किसी दूसरे रूट के हैं ,ऑटो लाकर रोड पर खड़ा कर सवारी उतारने लगते हैं, जिसके वजह से जाम लग जा रहा है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस उनके जाने के बाद, सही ढंग से खड़ी ऑटो का मनमानी चालान कर रहे हैं, ऑटो चालकों का कहना है कि धर्मशाला चौक पर ट्रैफिक पुलिस पुलिया के नीचे लगी लोढी,चोपन जाने वाली ऑटो को बिना गलती के भी ऑनलाइन चालान कर दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर धर्मशाला चौक पर उत्तर साइड में रामगढ़ जाने वाली लगभग 50 ऑटो आवागमन करती हैं, और रोड पर गाड़ी खड़ी करके जाम लगाते है,लेकीन उन्हें कुछ नहीं बोला जाता है, और हम ऑटो वालों को पुलिया के नीचे से ट्रैफिक पुलिस भगा देती है कहती है कि यहां कोई स्टैंड नहीं है, तुम लोग जाओ जहां तुम लोग नंबर टेकर के घर पर जाकर आटो लगाओ वरना सब की गाड़ी चालान कर दी जाएगी,वही बढौली चौक पर गलत ढंग से चल रही आटो चालको को कुछ नही बोला जाता जहा हर मिनट जाम लगता रहता है, वहीं चोपन रोड के नंबर ट्रैकर का कहना है कि हमने ट्रैफिक पुलिस से बात की है रामगढ़ रोड वाले स्टैंड का पैसा देते हैं और आप लोग भी ₹100 इकट्ठा करके ट्रैफिक पुलिस को दें तो आपको परेशान नहीं किया जायेगा लेकिन हर रूट पर नंबर ट्रैकर वसूली बंद कर दिया गया है , लेकिन नंबर ट्रैकर वसूली चालू कर दिए हैं जिसके वजह से हम ऑटो चालकों को कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा हैअभी कोरोना महामारी में 3 महीने ऑटो खड़ी थी दूसरों से कर्ज लेकर खर्च चल रहा था जब लॉक डाउन खुला तो जिलाधिकारी महोदय ने जिले में आदेश दिया था, कि ऑटो संचालक अपनी गाड़ी चला सकते हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर उचित ढंग से सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए तीन सवारी लेकर अपने गाड़ियों का संचालन शुरू कर सकते हैं, जोकि हम सभी ऑटो वाले एक साथ मिलकर धर्मशाला चौक पुलिया के नीचे ऑटो का संचालन कर अपना रोजी-रोटी चला रहे हैं लेकिन इस समय कोरोनावायरस के डर से पैसेंजर घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं जो की कमाई नहीं हो पा रही है, जितना कमाई नहीं हो रहा है उतना चालान में भरा जा रहा है, जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है,कि ऑटो चालकों के बारे में सोचने का कष्ट करें वरना ऑटो चालक परेसान हीते रहेंगे। इस अवसर पर ऑटो चालक- दीपक यादव, संजय पटेल, इजहार ,सैयद, परमानंद शर्मा, पाठक ,रफीक, अज्जू जयसवाल आदि रहे मौजूद।