Loading

विवेक कुमार पाण्डेय (मो.9721349605)

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया तथा लोगों को रोस्टर के अनुसार सशर्त दुकान खोलने व विभिन्न बैंको में लगे आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु अपील की गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 07-05-2020 को कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन-3 के समय शासन द्वारा ग्रीन जोन में पड़ने वाले जनपदों में जनमानस की आवश्यकताओं के अनुसार कुछ रियातें दी गयी हैं। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के निर्देशानुसार राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार सशर्त दुकान खोलने की अनुमति दी गयी है तथा फ्लैग मार्च (पैदल, दो/चार पहिया वाहन से) कर सभी दुकानदारों/लोगों से लाउडहेलर के माध्यम अपील की गयी हैं कि दुकान खोलते समय दुकान पर आने वाले ग्राहकों के हाथों को सेनेटाइज करवायें, बिना मास्क पहने ग्राहक को स्वीकार ना करें, दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखनें आदि नियमों का विशेष ध्यान रखें। साथ ही साथ लोगों को सचेत किया गया कि अगर कोई व्यक्ति दिये गये समयावधि के बाद लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर घर के बाहर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में स्थित विभिन्न बैंको के बाहर लाइन में लगे आमजन को लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु प्रेरित करते हुए बैंक मैनेजरों से वार्ता कर निर्देश दिये गये कि बैंको के अन्दर एवं बाहर लॉकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराया जाये ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की रोकथाम में मदद मिल सकें।

इस फ्लैग मार्च में राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा, स्पेक्टर बंकटेश तिवारी, राबर्ट्सगंज चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह, शिवानी मिश्रा, मनीष दिवेदी, महिला थाना प्रभारी सहित सैकड़ों कि संख्या में पुलिस फोर्स फ्लैग मार्च में मौजूद थे।