Loading

नीरज सिंह चंदेल-(पन्नूगंज)

पन्नूगंज। आज श्री ध्यान पाल यादव सहायक कमांडेंट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सिलहट कैंपस परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सैकड़ों पौधों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें पीपल, बरगद, पाकर, अंजीर, शीशम, आंवला आदि कई प्रकार के पौधों का वृक्षा रोपण किया गया। श्री ध्यान पाल सिंह यादव विश्व पर्यावरण के दिवस पर अपने पूरे टीम के साथ वृक्षारोपण का कार्य बड़े ही लगन के साथ किया और कहां कि हर प्राणी को पौधे अवश्य लगाना चाहिएं। पौधे हमें आक्सीजन, भूकंप जैसे आपदा व शुध्द हवा देती है।