Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को रावटसगंज नगर में स्थित विजयगढ़ पेट्रोल पंप के सामने राम जानकी मंदिर पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद सोनी वह श्याम उमर के नेतृत्व में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनी गई जिसमें प्रधानमंत्री जी ने रविवार को ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देकर की. मन की बात कार्यक्रम के 80वें सस्करण में प्रधानमंत्री ने खेल और खेलों को लेकर युवाओं का बढ़ता रुझान, युवाओं की नई सोच और कुछ नया करने की ललक का जिक्र किया. इसके साथ ही स्वच्छता पर जोर देते हुए इंदौर की तारीफ की और वाटर प्लस योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता के अभियान को किसी भी हाल में मंद नहीं पड़ने देना है. कोरोना के खिलाफ चल रहे देशव्यापी अभियान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने फिर दोहराया कि दवाई भी और कड़ाई भी. प्रधानमंत्री ने हुनर आधारित कामों को छोटा समझने जाने की सोच पर चिंता जताई है. मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत की हॉकी का डंका बजाने का काम ध्यानचंद जी की हॉकी ने किया था. कितने ही पदक क्यों न मिल जाएं, लेकिन जब तक हॉकी में पदक नहीं मिलता भारत का कोई भी नागरिक विजय का आनंद नहीं ले सकता है और इस बार ओलंपिक में हॉकी का पदक मिला, चार दशक के बाद मिला. हमें देश के नौजवानों में हमारे बेटे-बेटियों में, खेल के प्रति जो आकर्षण नजर आ रहा है, माता-पिता को भी बच्चे अगर खेल में आगे जा रहे हैं तो खुशी हो रही है, ये जो ललक दिख रही है न… मैं समझता हूं, यही मेजर ध्यानचंद जी को बहुत बड़ी श्रद्धांजलि है. युवाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि आज का युवा मन घिसे-पिटे पुराने तौर तरीकों से कुछ नया करना चाहता है, हटकर के करना चाहता है. आज का युवा मन बने बनाए रास्तों पर चलना नहीं चाहता है. वो नए रास्ते बनाना चाहता है. अंजान जगह पर कदम रखना चाहता है. मुझे पक्का भरोसा है आने वाले दिनों में बहुत बड़ी संख्या ऐसे सैटेलाइट्स की होगी, जिनमें हमारे युवाओं ने, हमारे छात्रों ने, हमारे कॉलेजों ने, हमारी यूनिवर्सिटीज ने, लैब में काम करने वाले स्टूडेंट्स ने काम किया होगा
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश कश्यप राहुल शर्मा निशांत दुबे अतुल अंकित पांडे रवि रवि केसरी सूरज गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद थे