सोनभद्र कार्यालय
शाहगंज। हिन्दी दिवस हिन्दी पखवारा के अवसर पर सोन साहित्य संगम के तत्वावधान में प्रमोद जी महिला महाविद्यालय टेटी शाहगंज सोनभद्र में आयोजित कार्यक्रम में मां सरस्वती का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मंचासीन अतिथियों मीथिलेश प्रसाद द्विवेदी ओमप्रकाश तिवारी जगदीश पंथी सुशील राही सुधाकर मिश्र रहे, सभी को सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त कइ लोगों को भी सम्मानित किया गया इसी कड़ी में राम अनुज धर द्विवेदी एडवोकेट/पत्रकार को समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान। हेतु समाज शिरोमणि के सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजय अग्रहरि रमेश कुमार प्रमोद जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।