Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। जनता को पुलिस व आम जनता के बीच की खाई पाटने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पुलिस विभाग के मुखिया आम जनता से मैत्रीपूर्वक व्यवहार करने व पर दिया गया आदेश को पतीला लगाने मे जुट गयें है। किंतु कुछ इंस्पेक्टर दरोगा आज भी अपने रवैये मे बदलाव नही ला रहे है। जनता जब अपनी समस्या लेकर थाने मे जाती है तो पुलिस के इंस्पेक्टर दरोगा काम की झलझहाट व अपने दायित्व को पुरा करने के बजाया उल्टे पीडितो को गाली ग्लोज देने से नहीं चूकते है।ताजा वाकया नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना रायपुर के इंचार्ज का 17 सेकेंड के एक वीडियो मे फरियाद के साथ पूरे नगवा के साथ साथ सोनभद्र के लोगों को उल्टा करने की भद्दी भद्दी गाली दे रहे है। जब की सोनभद्र के उम्भा गाँव मे जमीन को लेकर 11 आदिवासी की निर्मम हत्या कर दी गयी है।बाबजूद राय के थाना प्रभारी कमलेश पाल जमीन मे मामले मे फरियादी को भद्दी भद्दी गाली ग्लोज से नवाज कर मुख्यमंत्री व पुलिस विभाग के मुखिया को चुनौती पेश कर दी जनता का भी कहना है लाखो दावों के बाद भी पुलिस का चेहरा नही बदल रहा है।वही इन दिनो रायपुर थाना क्षेत्र मे गौ तस्करी नशीले पदार्थों की बिक्री का व्यापार सुर्खियों मे बना हुआ है।