राजाराम /म्योरपुर
सोनभद्र म्योरपुर रेंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राहपहरी में इन दिनों बोल्डर का अवैध खनन किया जा रहा है वही बताते चले की कुछ दिन पहले रासपहरी में वन भूमि पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था और विभाग ने अतिक्रमण को हटवाया था वही ग्राम रासपहरी में फिर अवैध बोल्डर का भी खनन किया जा रहा है जो की वन विभाग व सरकारी धन की छति की जा रही है।